4) स्वरोजगार के लिए कौशल ऋण व मुद्रा योजना
आईटीआई के पश्चात स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री कौशल ऋण योजना, मुद्रा योजना व अन्य सरकारी योजनाओं के तहत बिना गारंटी के ऋण सुविधाओं का लाभ।

5) विदेश में जाने के सुअवसर
‘2022 तक भारत दुनिया की स्किल राजधानी होगा,भारत हुनरमंद लोगो को एक्सपोर्ट करेगा’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (अमेरिका सिटी स्क्वायर सम्बोधन) स्किल इंडिया के तहत आईटीआई पास विद्यार्थियों को विदेशों में रोजगार पाने के अवसर, वही इसके लिए भारत सरकार हर संभब मदद करेंगी।

6) परम्परागत शिक्षा से एक अलग पहचान
वही विद्यार्थियों द्वारा दसवीं करने के पश्चात परंपरागत बारवी फिर बीए, बीकॉम ,बीएससी आदि परंपरागत डिग्रियां करने के लिए अपने जीवन के अमूल्य 7 साल लगा देता है ।वही मात्र 2 साल में आईटीआई करने के पश्चात छात्र खुद के पैरों खड़ा हो जाता है। वह घरवालों के सहारा बन जाता हैं।

7) SC/ST/SBC/BPL को छात्रवृत्ति
आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों को सामाजिक अधिकारिता विभाग व श्रम मंत्रालय द्वारा नियमानुसार छात्रवृत्ति।